आजमगढ़: 16 दिसम्बर को आजमगढ़ में विभिन्न मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
By -Youth India Times
Tuesday, December 14, 2021
0
जजी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के चलते किया गया है रूट डायवर्जन पढ़े पूरी सूची, विभिन्न क्षेत्रों में किन रास्तों से जायेगें वाहन आजमगढ़। थाना क्षेत्र कोतवाली के जजी मैदान मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्मलित होने वाले जनसमूह को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के दृष्टिगत निम्न रूट डाइवर्जन दिनांक 16.12.2021 को सुबह 6 बजे से समाप्ति तक भारी वाहनों हेतु कराया जाना है। जो निम्नवत है- 1 वाराणसी, जौनपुर से आज़मगढ़ N H 28 से आने वाले भारी वाहन मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक से निजामाबाद मार्केट होते हुए तहबरपुर से होते हुए मंदूरी कंधरापुर होते हुए आजमगढ़ से फैजाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर मिलकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। 2 भवरनाथ चौराहा थाना क्षेत्र कंधरापुर से आजमगढ़ करतालपुर, बवाली मोड़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रोडवेज बस, पिकप जिन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित नही होना है ऐसे सभी वाहन भवरनाथ से जुनैदगंज से हाफिजपुर बैठौली तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 3 नरौली से बवाली मोड़ होते हुए भवर नाथ जाने वाले छोटे वाहन जिन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित नही होना है, नरौली से बैठौली हाफिजपुर से होते हुए भवरनाथ जायेगे। 4 कलेक्ट्रेट जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन मऊ मोड़ से शारदा तिराहा होते हुए रैदोपुर होते हुए जायेगे इसी तरह वापस आएंगे। 5 - कार्यक्रम के दिन कचहरी खुली है अतः कचहरी आने वाले समस्त दो पहिया चार पहिया वाहन बन्धा मोड़ तिराहा तथा मिशन कंपाउंड में पार्क होगी।