आजमगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार गैंगो का खुलासा, 16 अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


पांच असलहे, पांच बाइक, चार सेलफोन, डेढ़ लाख नकदी व एक लाख कीमत के जेवर बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के लालगंज सर्किल की पुलिस ने साल के अंतिम बेला में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने डकैती, लूट व चोरी के 4 कैन गो का खुलासा करते हुए 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में लूट व चोरी के जेवर खरीदने वाला सराफा व्यवसाई भी शामिल है गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 5 असलहे, 5 बाइक, 4 मोबाइल फोन, डेढ़ लाख नकदी व एक लाख कीमत के जेवरात बरामद किए हैं।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बरदह थाना एवं स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से गुरुवार की रात क्षेत्र के बिजौली गांव स्थित पोखरे के समीप मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। इसी तरह सर्किल के अन्य थाना क्षेत्रों में 11अन्य अपराधी पकड़े गए हैं। पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ के दौरान डकैती, लूट व चोरी की 11 घटनाओं का खुलासा हुआ है। बरदह क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने पांच तमंचे व चाकू, लूट की पांच मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन के साथ ही डेढ़ लाख रुपये व एक लाख कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में धर्मू गोंड पुत्र राममिलन ग्राम बिजौली, शिवप्रसाद पुत्र बुद्धू व धर्मेंद्र पुत्र लालजीत ग्राम जिवली थाना बरदह, मोहन वनवासी पुत्र नखड़ू व सोनू वनवासी पुत्र रामअवतार ग्राम सिकरौर कोतवाली क्षेत्र देवगांव तथा लूट व चोरी के जेवरात खरीदने वाला सराफा व्यवसायी राजकमल सेठ पुत्र श्याममूरत ठेकमा बाजार थाना बरदह के निवासी बताए गए हैं। पुलिस को इस मामले में फरार हुए बरदह क्षेत्र के मुक्तिपुर निवासी मैनू वनवासी पुत्र अज्ञात तथा जिवली निवासी टुनटुन पुत्र बुद्धू की तलाश है। एसपी सिटी ने बताया की उपलब्धि हासिल करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की संस्तुति की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)