आजमगढ़: एक निरीक्षक समेत 20 उपनिरीक्षकों की हुई तैनाती
By -Youth India Times
Friday, December 24, 2021
0
आजमगढ़। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए एसपी अनुराग आर्य ने एक निरीक्षक समेत 20 उपनिरीक्षकों की किए तैनाती। एसपी के मुताबिक मानिटरिंग सेल के प्रभारी दुजेंद्र कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में नियुक्त कर दिया। जबकि उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को मुबारकपुर से कप्तानगंज, जनशिकायत में तैनात बृजेश सिंह को सरायमीर, छुन्ना सिंह को पुलिस लाइन से जीयनपुर, योगेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से पवई, अमरनाथ यादव को पुलिस लाइन से महराजगंज, रामकिशोर शर्मा को पुलिस लाइन से पवई, घनश्याम यादव को पुलिस लाइन से शहर कोतवाली, दिनेश चंद्र पांडेय को पुलिस लाइन से बरदह, मायापति पांडेय को पुलिस लाइन से जीयनपुर, सतीश यादव को पुलिस लाइन से बरदह, माखन सिंह को पुलिस लाइन से फूलपुर, प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से महराजगंज, विपिन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से बरदह, छोटेलाल को मेंहनगर से मानिटरिंग सेल के प्रभारी, फूलचंद यादव को दीदारगंज से रानी की सराय, अरविंद यादव को रानी की सराय से दीदारगंज, नंद जी यादव को पेसी सीओ नगर से न्यायालय सुरक्षा, रामाश्रय उपाध्याय का ट्रांसफर रद्द करके पुनः देवगांव कोतवाली में और मनोज कुमार को सोशल मीडिया सेल से महिला सहायता प्रकोष्ट में तैनात कर दिया।