आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर
By -Youth India Times
Thursday, December 16, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के धौरहरा गांव में दबिश देकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार ईनाम घोषित अभियुक्त को धर दबोचा। जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली की चोरी, मादक पदार्थ करोबार के साथ ही अपहरण कर फिरौती वसूलने के आधा दर्जन मामलों का आरोपी जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है, वह अपने घर पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रीय हुई और क्षेत्र के धौरहरा गांव में जा धमकी। पुलिस ने गांव के वांछित आरोपी नौशाद पुत्र जाकिर के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।