25 दिसम्बर को कार्यकर्ता सम्मान संगोष्ठी का आयोजन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 दिसम्बर दिन शनिवार को बांसडीह इण्टर कालेज में कार्यकर्ता सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उ0प्र0 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी व विशिष्ट अतिथि सु0भा0स0पा0 के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री डॉ0 अरविन्द राजभर होंगे।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ष्कान्ह जीष् ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया है कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ-साथ दोनों दलों के नीतियों व मिशन 2022 पर व्यापक चर्चा की जायेगी ।श्री कान्ह जी ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)