आजमगढ़: सराहनीय कार्य के लिए 25 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित
By -Youth India Times
Friday, December 31, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गुजरते साल के आखिरी शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में होने वाली नियमित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विगत दो माह के भीतर सराहनीय कार्य करने वाले दो पुलिस इंस्पेक्टर, आधा दर्जन उपनिरीक्षकों तथा 17 आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही एसपी ने मातहतों को नये साल का शुभकामना संदेश देते हुए पुलिस लाइन परिसर की बेहतर सफाई का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय व जहानागंज प्रभारी गजानंद चौबे के साथ ही रौनापार थाने पर तैनात सबइंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय, मुबारकपुर के शंकर कुमार यादव, महराजगंज के देवनाथ यादव, जहानागंज के घनश्याम यादव, चुनाव सेल के बासुदेव यादव के साथ ही एसपी के जनसंपर्क अधिकारी बंसलाल शामिल हैं। इसके साथ ही आरक्षियों में संजय कुमार यादव, अश्वनी सिंह, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अरुण कुमार, चंदन कुमार, बिगुलर दिनेश चौहान, बलवंत यादव, मनोहर सिंह, शुभम सिंह, धर्मेंद्र यादव, चालक भानुप्रताप सिंह, रासबिहारी के साथ ही मुख्य आरक्षी भीमनाथ राय व प्रमोद यादव तथा महिला आरक्षी रागिनी सिंह शामिल हैं।