आजमगढ़: फरार अभियुक्त पर एसपी ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
By -Youth India Times
Thursday, December 16, 2021
0
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहे माज खान पुत्र खलिकुज्जमा निवासी- मोहम्मदपुर फेटी, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़ पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि बीती 11 मई को मो. अकमल पुत्र मुस्तकीम निवासी- मोहम्मदपुर पेटी, थाना-बरदह जनपद-आजमगढ़ अपने वकील से मुलाकात करके वापस घर जा रहे थे कि रात में लगभग 10.00 बजे शहजाद के ट्यूबवेल के पास पहले से छिपकर घात लगाये बैठे अभियुक्त माज खांन पुत्र खलिकुज्जमा निवासी- मोहम्मदपुर फेटी, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़ तथा 2 अन्य अभियुक्तों द्वारा मो. अकमल पर जान से मारने कि उद्देश्य से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।