दो दिसंबर से 28 फरवरी तक कैफियात व उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त
आजमगढ़। कोहरा शुरू होते ही रेलवे विभाग ने दो दिसंबर से 28 फरवरी तक कैफियात व उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दी है। कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिसंबर से सप्ताह में दो दिन जाने वाली व दो दिन आने वाली को निरस्त किया गया है। इसमें दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली प्रत्येक बुधवार-शनिवार व आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गुरुवार व रविवार को निरस्त रहेगी। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे विभाग को प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। उधर, छपरा से चलकर फरुखाबाद को जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी दो दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। कैफियात के निरस्त रहने की तिथिरूरूरू 12226 दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व शनिवार यानि 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 दिसंबर को निरस्त की गई है। वहीं 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी तथा 02, 05, 09, 12, 15, 19, 22 व 26 फरवरी को दिल्ली से निरस्त रहेगी। इसी तरह 12225 आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार व रविवार यानि 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 जनवरी तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 को आजमगढ़ से निरस्त की गई है। “ कोहरे को देखते हुए कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में चार दिन निरस्त की गई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रेलवे विभाग को भी प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। -अशोक कुमार, पीआरओ, पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी।