कश्मीर में आतंकवाद पर प्रहार जारी, सुबह-सुबह एनकाउंटर में 2 दशहतगर्द ढेर

Youth India Times
By -
0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार की तड़के गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)