आजमगढ़: दुकान का ताला तोड़कर 3.5 लाख के सामान की चोरी
By -Youth India Times
Friday, December 03, 2021
0
देवगांव कोतवाली क्षेत्र की घटना, 115 टायर, 8 बैट्री और इनवर्टर ले गये चोर
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चक मोजनी में स्थित भारत टायर एंड बैटरी सर्विस की दुकान के शटर का कुंडा और शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों के टायर आदि चोरी कर ले गए। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पैड़हा गांव निवासी मनीष यादव पुत्र मुन्नीलाल ने देवगांव के आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर बुढ़ऊ बाबा मंदिर से उत्तर चक मोजनी में भारत टायर एंड बैटरी सर्विस नाम की एक दुकान खोल रखी है। नित्य की भांति मनीष गुरुवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चले गए कि रात मे किसी समय अज्ञात चोर शटर का कुंडा और दुकान में लगा शीशा तोड़कर बाइक आदि के 115 टायर, तीन बड़ी बैटरी, 5 छोटी बैटरी और इनवर्टर चुरा ले गए। पीड़ित मनीष यादव ने चोरी गए सामानों की कीमत साढे़ तीन लाख रुपए बताई है। शुक्त्रवार को सुबह किसी ने शटर का टूटा कुंडा देखकर मनीष को मोबाइल फोन द्वारा इसकी सूचना दी तो दुकान पर पहुंचे मनीष के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को देने पर डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी प्राप्त करके जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। घटना की तहरीर दिये जाने के बाद कोतवाल देवगांव शशि मौलि पांडे ने भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करके जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।