आजमगढ़: 427 मोटरसाईकिलों का काटा चालान, 18 वाहन किये गये सीज
By -Youth India Times
Monday, December 13, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले में बगैर नंबर प्लेट अथवा गलत नंबर अंकित कराने के साथ ही नियम के विपरीत तीन व्यक्तियों के साथ बाइक का संचालन करने वालों एवं बगैर हेलमेट बाइक का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस दौरान जहाँ 427 वाहनों का चालान किया गया वहीं 18 वाहनों को सीज किया गया।