50 हजार में मां ने दो बेटियों को मुखिया को बेचा
By -
Wednesday, December 15, 2021
0
गोरखपुर। बिहार की एक मां ने अपनी बड़ी बेटी की शादी करने के लिए दो छोटी बेटियों को मुखिया के घर 50 हजार रुपये में बेच दिया था। मुखिया उन्हें अपने घर में बंधक बनाकर काम करा रहा था। इन दोनों लड़कियों के साथ दो अन्य लड़कियां भी मुखिया के घर बंधक थीं। चारों एक साथ सोमवार को मुखिया के घर से भाग निकलीं और गोरखपुर में बिछिया कालोनी स्थित अपनी मौसी के घर पहुंच गईं।
Tags: