अवैध हथियारों के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा, 6 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

देसी पिस्टल पर लगा रहे थे विदेशी ब्रांड की मुहर, नए लड़कों को किया जा रहा था ट्रेंड
10 पिस्टल, 201 मैगजीन, 218 मैगजीन चाप, 66 मैगजीन कैप, 338 अपर कैप और अन्य हथियार बनाने का सामान किया बरामद
मेरठ। मेरठ एसओजी ने बड़ा खुलासा करते हुए पिस्टल और मैगजीन बनाने का ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा है। इस जगह पर नई उम्र के युवकों को हथियार बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। दो मुख्य ट्रेनर समेत छह आरोपियों की धरपकड़ की गई है, जो हथियार तस्कर हैं। इनके पास से 10 पिस्टल और 201 मैगजीन के अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि आरोपी कंट्री मेड पिस्टल पर विदेशी हथियारों की मुहर लगाकर बेच रहे थे। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट में हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस पर आशियाना कॉलोनी में राशिद के मकान पर दबिश दी गई। यहां हथियार बनाने की फैक्ट्री चलती मिली। एसओजी ने छह आरोपियों इकबाल, आमिर, आस मोहम्मद, इरशाद, हसीन, आमिर को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी ने लिसाड़ी गेट में हथियार बनाने की जो फैक्ट्री पकड़ी है। उसमें अवैध हथियार बनाने के साथ उन्हें चलाने और बनाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि यह गिरोह कंट्री मेड पिस्टलों को बिल्कुल विदेशी ब्रांड की पिस्टलों की तरह ही तैयार करते थे। इन पर मुहर भी विदेशी पिस्टल की तरह लगाई जाती थी। बताया कि राशिद इस काम में माहिर है और उसी ने बाकी लोगों को भी यह काम सिखाया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 तैयार हुई पिस्टल, 3 अधबनी पिस्टल, 201 मैगजीन, 218 मैगजीन चाप, 66 मैगजीन कैप, 338 अपर कैप और बाकी हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी-1. इकबाल निवासी शालीमार गार्डन। 2. आमिर निवासी शालीमार गार्डन। 3. आस मोहम्मद निवासी समर गार्डन कॉलोनी। 4. इरशाद निवासी समर गार्डन कॉलोनी। 5. हसीन उर्फ भूरा निवासी ईरा गार्डन कॉलोनी। 6. आमिर निवासी शहजाद कालोनी, लिसाड़ी गेट।
इन अपराधियों की तलाश-1. राशिद निवासी गली आशियाना कॉलोनी। 2. शहजाद उर्फ बन्टी निवासी अहमदनगर। 3. इसरार निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन कॉलोनी। 4. शाहिद निवासी शाहजहां कॉलोनी। 5. जुल्फिकार निवासी राधना, हाल निवासी ईरा गार्डन कॉलोनी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)