हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की 60 करोड़ की प्रापर्टी जब्त
By -
Monday, December 06, 20211 minute read
0
गोरखपुर। अपराधियों व माफियाओं पर चल रही सख्ती के क्रम में जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। शाहपुर इलाके के हिस्ट्रीशीटर रणधीर की करीब 60 करोड़ की संपत्ति जिलाधिकारी ने अपने कोर्ट के जरिए जब्त कर ली है। जब्ती के आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन कराकर न्यायालय को सूचित करने को कहा है। डीएम ने जिन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है, उनमें मेडिकल रोड पर एचएन सिंह चौराहे के पास स्थित होटल, मैरेज लॉन, मकान और दुकान शामिल हैं।
Tags: