उप्र में 69 हेड जेल वार्डरों का डिप्टी जेलर पद पर हुआ प्रमोशन
By -
Friday, December 17, 2021
0
लखनऊ। शासन ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में कार्यरत 69 हेड जेल वार्डर (मुख्य बंदीरक्षक) को डिप्टी जेलर (उप कारापाल) के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया। प्रदेश के जिन 69 हेड जेल वार्डर को डिप्टी जेलर (वेतनमान रुपये 9300-34800, ग्रेड पे 4600 रुपये, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-सात) के पद पर पदोन्नति दी गई है उनमें विश्वनाथ पुरी, अबसार अहमद, हरि प्रसाद मिश्रा, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, लालचन्द ओझा, राम प्रवेश चैरसिया, मो. एहसान, राम प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह, लालाराम, उमेश बाबू, जगवीर सिंह चैहान, मुन्नालाल, पुरूषोत्तम सरन, प्रेम नारायण, श्यामा चरण, आनन्द कुमार, सुरेन्द्र कुमार गौतम, नरेन्द्र कुमार, मोतीलाल, अमर सिंह व धर्मेन्द्र सिंह शामिल हैं।
Tags: