रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद की उभांव पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के पनिसरा (हल्दीरामपुर) से एक पिकप में लादकर बध के लिए ले जाए जा रहे 7 गोवंशियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बरामद गोवंशियों का मेडिकल मुआयना करा कर उसे गौशाला को सुपुर्द कर दिया। उधर वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देश व उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह की अगुवाई में उभांव पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये रविवार की सुबह पनिसरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उधर से एक पिकप यूपी-60 टी 4692 आती नजर आई। पुलिस द्वारा वाहन को रोकने के इशारे के बावजूद वाहन चालक उसे लेकर तेजी से निकलना चाहा परन्तु पुलिस वाहन को अपनी गिरफ्त में लेने में सफल रही। पुलिस का दावा है कि वाहन की जांच के दौरान उसमें लदे 7 गोवंशियों को बरामद कर लिया गया। उधर चालक इस दौरान वाहन छोड़ कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने पिकप जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ भदवि की धारा 3/5 ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।