आजमगढ़: पुलिस रिकार्ड में डी-79 के नाम से सूचीबद्ध हुआ गुरुप्रसाद गैंग
By -Youth India Times
Tuesday, December 21, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर भौतिक व अनुचित लाभ के लिए अपराध करने वाले गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंभीरपुर क्षेत्र में सक्रिय गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय व उसकी गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है। अब यह गिरोह गुरुप्रसाद गैंग के नाम से पुलिस रिकार्ड में दर्ज किया गया है। आपराधिक अभिलेख में इस गिरोह को डी- 79 कोड नंबर आवंटित किया गया है। गिरोह के सदस्यों में शामिल लोगों के नाम मंगलवार को पुलिस ने जारी कर दिया। जिसके सदस्य निम्नवत है- 1. चंदन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 2. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर, आजमगढ़, 3. कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 4. अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृष्ण कृपा शंकर राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 5. पंकज मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 6. चंद्रशेखर उर्फ घूरहू सरोज पुत्र बटोही सरोज सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 7. राजेंद्र प्रजापति पुत्र चौधरी प्रजापति सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, 8. दीपक उर्फ उपेंद्र राय पुत्र जगतनारायण राय सा0 राजेपुर पसिका थाना बरदह, आजमगढ़, 9. योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद सिंह साकिन बड़ेरा थाना केराकत जौनपुर।