आजमगढ़: 9 दिसम्बर को स्वतंत्रदेव सिंह, 10 को केशव मौर्य होंगे आजमगढ़ में

Youth India Times
By -
0

जानिए कहां-कहां करेंगे कार्यक्रम
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जिले में छह दिसंबर को हो रहा। सीएम के कार्यक्रम के लिए लालगंज तहसील के मई खरगपुर गांव और सगड़ी तहसील के पास स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में जोरशोर से तैयारी की जा रही। कार्यक्रम के दौरान सीएम जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करके जनता के लिए समर्पित कर देंगे। साथ ही विकास के आयाम में एक कड़ी और जोड़ने के लिए 43 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद नौ दिसंबर को सगड़ी तहसील के परशुरामपुर के पास मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जनसभा आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जनता के बीच विपक्षी दलों पर प्रहार करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के जाते ही दूसरे दिन दस दिसंबर को जिले के रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित की गई है। हालांकि डिप्टी सीएम पांच दिसंबर को ही आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ऐसे में डिप्टी सीएम दस दिसंबर को आएंगे। इस दौरान जनता के लिए कई सौगात देंगे। छह दिसंबर से लगातार दस दिसंबर तक वीवीआईपी कार्यक्रम आयोजित होने से जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अधिकारी और कर्मचारीगण सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने में जुटे हैं। साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी तोड़ मेंहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)