रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तार के लिए जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा 72 घण्टों में कुल 92 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में गुरुवार को पुलिस के मीडिया सेल से जारी की गई सूची निम्नवत है।शहर कोतवाली से एक, सिधारी थाने से एक, रानी की सराय से 6, कन्धरापुर से तीन, मुबारकपुर से सात, जहानागंज से एक, निजामाबाद से सात, गंभीरपुर से दस, देवगांव से चार, मेहनाजपुर से चार, बरदह से चार, मेंहनगर से चार, तरवां से एक, जीयनपुर से बारह, महराजगंज से चार, बिलरियागंज से एक, रौनापार से छह, अतरौलिया से दो, अहरौला से तीन, कप्तानगंज से एक, तहबरपुर से एक, फूलपुर से पांच, पवई से दो, सरायमीर से एक तथा दीदारगंज से एक वारंटी शामिल बताए गए हैं।