बिना नंबर की गाड़ी से आए थे अपहरणकर्ता पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की कार, मोबाइल फोन किया बरामद आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव के पास मंगलवार शाम कार से जा रहे व्यक्ति का बिना नंबर वाले वाहन से आये बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की कार, मोबाइल फोन व बैग बरामद किया। बैग में कुछ रुपये थे। दीगर है कि पुलिस ने मामले में अभी कोई स्पष्ट वक्तव्य जारी नहीं किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक व्यक्ति कार से जा रहा था। चाय पीने के लिए वह दुकान पर रुका था। इस दौरान बिना नंबर वाले वाहन से पहुंचे बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद वह फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने अपहृत व्यक्ति का मोबाइल फोन, बैग व कार अपने कब्जे में ले ली। चर्चाओं के मुताबिक अपहृत व्यक्ति रौनापार क्षेत्र का निवासी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने कोई स्पष्ट जनकारी नहीं दी। एसपी (ग्रामीण) सिद्धार्थ ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मौके से कार बरामद हुई है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी।