आजमगढ़: कनपटी में गोली मारकर नर्सिंग छात्र ने की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

कंधरापुर क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव की घटना
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव में बुधवार को दिन बीएससी नर्सिंग के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर मौत का वरण कर लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने घटना को इत्तेफाकिया मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर ग्राम निवासी अशोक कुमार पेशे से ठेकेदार हैं। सुरक्षा के लिए उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर ले रखा है। उनका 24 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शहर के लक्षिरामपुर स्थित संस्थान में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। बताते हैं कि आशीष लगभग चार महीने पहले सुल्तानपुर जिले की रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था।इस बात से परिवार के लोगों को कोई एतराज नहीं था। आशीष के पिता अशोक कुमार अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर अक्सर घर पर ही छोड़कर चले जाते थे। बुधवार की सुबह भी वह अपना शस्त्र घर पर छोड़ कर काम पर निकल गए थे। आवास पर उनकी पत्नी कौशिल्या, तीन बेटियां और बड़ा बेटा आशीष कुमार (24) सभी घर पर थे। परिवार में सबकुछ सामान्य था। दिन में आशीष के दिमाग में न जाने कौन सी बात उभरी और वह मकान प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे में गया। परिवार वालों ने उसपर ध्यान नहीं दिया। अचानक उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई और परिजन अवाक रह गए। मां और तीनों बहनें भागकर ऊपर कमरे में पहुंची और आशीष को लहूलुहान देख चीख पुकार मच गई। पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में कोई वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी इस बात से हैरान हैं। जानकारी पाकर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में मृतक के पिता अशोक कुमार का कहना है कि बेटे का मन पढ़ाई में नहीं लगता था। इसके लिए अक्सर उस पर परिवार के लोग जिंदगी का वास्ता देते हुए दबाव बनाते थे। ऐसे में बेटे द्वारा आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठा लेने की बात समझ से परे है। फिलहाल पुलिस भी घटना की छानबीन अपने स्तर से कर रही है। इस संबंध में कंधरापुर थानाप्रभारी कमलनयन दुबे का कहना है कि पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना को इत्तेफाकिया मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)