आजमगढ़: सड़क किनारे मिली लापता अधेड़ की लाश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिन पूर्व घर से लापता 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंबेडकर नगर जिला निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत एकडंगी-पासीपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश देख लोग हतप्रभ रह गए। इसकी सूचना अतरौलिया थाने को दी गई । सूचना पाकर चौकीप्रभारी बूढ़नपुर लालबहादुर बिंद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुट गई। अतरौलिया क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त विकास दुबे (45) पुत्र सुभाष दुबे निवासी लालमनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर के रूप में की। परिजनों के अनुसार मृतक विकास दूबे को शराब पीने की लत पड़ गई थी। गुरुवार की रात वह घर से गायब हुए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)