आजमगढ़: चोरी करते समय चोर धराया, ग्रामीणों की जमकर धुनाई

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुबारकपुर थाने के जमुड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार की रात चोरी करते समय एक चोर पकड़ लिया गया। लोग उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिए। सुबह कई और चोरी की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही।
मुबारकपुर थाने के जमुड़ी बाजार में शुक्रवार की रात करीब दो बजे रामजीत के घर में आवाज हुई। आहट मिलने पर परिवार के लोग जगे और घेराबंदी करके एक चोर को पकड़ लिए। चोर के पकड़े जाने की सूचना पर वहां भीड़ जुट गयी। लोग उसकी जमकर धुनाई किए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। चोर को हिरासत में लेकर थाने चली गयी। उधर पता चला की जमुड़ी में क्लिनिक , पान की दुकान का ताला तोड़कर हजारो का माल पार है। मंदिर का घण्टा भी चोरी हो गया है। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की हिरासत में लिए गये युवक से पूछताछ की जा रही। अभी केस नहीं दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)