आजमगढ़: स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी-देवविजय

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जहानागंज स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के आर जे एस पब्लिक स्कूल रामपुर के प्रांगण में एक दिवसीय योग शिविर का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के योग टीचर देव विजय यादव ने उपस्थित छात्रों के बीच सूर्य नमस्कार से प्रारंभ किया। तथा एक-एक करके बच्चों के बीच प्राणायाम भस्त्रिका आसन कपाल भांति इलोम विलोम हलहासन शीर्ष आसन चक्रासन आदि योग के माध्यम से बच्चों को करके जानकारी दी । तथा समापन अवसर पर भारत माता की जय वंदे मातरम की जय के नारे से विद्यालय प्रांगण गूंज गया। कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में योग टीचर देव विजय यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि योग करने से निरोग रहते हैं हमेशा प्रश्नचित रहते हैं उनके अंदर तनाव नहीं रहता है तथा स्वस्थ रहते हैं इसीलिए सभी लोगों को योग करें रोज करें करना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य सविता पाठक, प्रताप चौहान, नीलम, रिंकी यादव, पूनम यादव, प्रेम शिला, बृजमोहन, गुड्डू सिंह, भूरा राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)