धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा

Youth India Times
By -
0



दरोगा और पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई
मैनपुरी। मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बख्ती में इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। हिंदूवादी संगठनों के लोगों की शिकायत पर रामनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने लगी। इसी दौरान गांव की गुस्साई महिलाओं और पुरुषों ने अभद्रता शुरू कर दी और पुलिस को दौड़ा लिया।
दरोगा और पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि धर्म परिवर्तन को लेकर सभा हुई और दावत का इंतजाम किया गया था। वहीं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों और नामजदों पर फायरिंग करने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी एसपी को भी दी गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बख्ती में शनिवार को दावत की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी दी गई कि 71 वर्षीय मेवाराम पुत्र रामवरन निवासी बहोशी थाना इंदरगढ़ कन्नौज हाल निवासी नगला बख्ती ने दावत का इंतजाम कराया है, मेवाराम नेत्रहीन है। जानकारी दी गई कि दावत की आढ़ में धर्म परिवर्तन हो रहा है।
जानकारी मिलते ही रामनगर चौकी से दरोगा सत्यभान सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से बात कर जानकारी जुटाने लगे। मेवाराम का आधार कार्ड चेक किया गया तो बताया गया कि मेवाराम गांव की पूर्व प्रधान प्रेमा देवी पत्नी रामप्रसाद जाटव का मामा है। पुलिस ने नेत्रहीन वृद्ध से बात की तो लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। गाली-गलौज कर पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया गया। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के दौरान ग्रामीण नेत्रहीन मेवाराम पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप दबी जुबान लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि बाहर से भी लोग इस कार्य में सहयोग करने के लिए आते हैं। तंत्र-मंत्र और उपचार के नाम पर लोगों की भीड़ जमा की जाती है। उधर मेवाराम का कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है, उसने अपने जन्मदिन पर दावत का इंतजाम कराया था।
कार्यक्रम की जानकारी पाकर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, जिला उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर, रज्जन सिंह सेंगर, अनुपम दुबे, अनुज चौहान, शिवम राजावत, संदीप चौहान, विहिप के जिला मंत्री आदित्य पांडेय, विजेंद्र शुक्ला, शनि शुक्ला, बजरंग दल के शिवम गुप्ता, शिवाकांत बाथम, दीपू चौहान साथियों के साथ नगला बख्ती पहुंच गए। इन लोगों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।
घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने किशनी पुलिस को तहरीर देकर गांव के लोगों पर आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने हिंदूवादी संगठनों के लोग गांव पहुंचे तो नामजदों ने ग्रामीणों के साथ फायरिंग की। पथराव किया और साथी रामप्रताप सेंगर को बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की। किशनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि घटना को लेकर तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज होगा। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर विहिप के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश और कितनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के बीच हुई बहस का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस ऑडियो में दोनों के बीच घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)