आजमगढ़: गांजा, शराब व तमंचे के साथ धराए बोलेरो सवार
By -Youth India Times
Sunday, December 05, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की दोपहर क्षेत्र के भोरमऊ तिराहे के समीप बोलेरो वाहन सवार तीन युवकों को मादक पदार्थ व असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। फूलपुर कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पांडेय अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के भोरमऊ तिराहे पर मौजूद थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे सदरुद्दीनपुर गांव की ओर से नहर मार्ग से आ रहे बोलेरो वाहन को पुलिस ने संदेहवश रोका। पुलिस देख वाहन में सवार तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन सभी पकड़ लिए गए। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने सीट के नीचे बनाए गए गुप्त स्थान से दो पैकटों में रखा तीन किलोग्राम गांजा, दो गैलनों में भरी 36 लीटर मिलावटी शराब के साथ ही दो अदद तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में मजीद उर्फ आदिल पुत्र इस्तियाक, नदीम पुत्र वकील तथा सुफियान अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद सभी सरायमीर कस्बे के कसाई मोहल्ले के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।