ठग ने अभिनेत्री से दोस्ती करने के लिए लिया अमित शाह के नाम का सहारा
By -
Tuesday, December 14, 2021
0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के नंबर का इस्तेमाल और खुद को जयललिता का रिश्तेदार बताना..अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से ठग सुकेश के मिलने की पूरी कहानी अब सामने आ रही है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को 'स्पूफ' करके फोन किया और यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के "राजनीतिक परिवार" से है। ईडी ने धनशोधन रोधी कानून के तहत दाखिल आरोपपत्र में यह जानकारी दी है। 'कॉल स्पूफ' का अर्थ होता है कि फोन की घंटी बजने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है।
Tags: