मेंहनगर (आज़मगढ़)। आदर्श नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को कस्बे के नगर पंचायत स्थिति प्राथमिक विद्यालय प्रथम ,गोला बाजार ,स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,जयनगर चौराहा ,वार्ड नं -दो अम्बेडकर नगर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जेके आर्ट एंड संभव कल्चरल एजुकेशनल सोसायटी घोसी के तत्वावधान में कलाकार जेके चौहान ,नागेंद्र कुमार ,अखिलेश यादव ,पंकज गुप्ता ,के,के,राजा ,वादल शेख़ उर्फ छोटू दादा ने आदर्श नगर पंचायत के उक्त चिंहित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक कदम स्वच्छता का संदेश गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों में संदेश दिया कि शौच के लिए बाहर न जाएं शौचालय का ही प्रयोग करे ।पालीथिन का प्रयोग कत्तई न करे ,पालीथिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। जल ही जीवन है ,पानी बचाए ,टोटियां खुली न छोड़े ,रास्ट्र हित मे विजली आवश्यकता नुसार ही बल्ब को जलाए ,जलता हुआ न छोड़े ।साथ कस्बे के चिंहित स्थानों पर रखे डस्टबिन में ही कूड़ा करकट डाले ,सड़को पर न फेंके ।आदि नुक्कड़ नाटक का मंचन प्रस्तुति की , नाटक मंचन को लोगों ने सराहते हुए कुछ लोगों ने पुरस्कार भी दी ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चौहान ,अधिशासी अधिकारी पी,के,पांडेय , कस्बे के सम्भ्रांत सहित सभासद व कर्मचारियों के अलावा स्रोता उपस्थित रहे।