माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश तेज

Youth India Times
By -
0

दो लाख का इनाम, जारी है लुकआउट सर्कुलर
प्रयागराज। अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिवार पर पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज की है। अतीक के बेटे उमर की तलाश सीबीआई को है। उस पर दो लाख का इनाम घोषित है। उमर विदेश न भाग जाए इसे लेकर सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। फरार उमर की तलाश में एसटीएफ ने भी हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है।
एसटीएफ काफी दिनों से सुरागरशी में जुटी है। कुछ दिन पहले उमर की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई थी। एसटीएफ ने सर्विलांस की मार्फत कॉल पकड़ी थी। उमर के मुंबई में एक बिल्डर के संरक्षण में होने की मुखबिरी पर एसटीएफ ने अपना एक भेदिया मुंबई भेजा भी था। हालांकि इससे पहले उमर ने मुंबई छोड़ दी। अब एसटीएफ को शक है कि उमर मुंबई के अलावा दिल्ली या हैदराबाद में शरण ले सकता है। टीम ने ऐसी कुछ सूचनाएं भी जुटाई हैं। सटीक लोकेशन ट्रेस होने के बाद एसटीएफ छापामारी की तैयारी में है ताकि उमर की गिरफ्तारी की जा सके। पूर्व सांसद अतीक का छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ भी फरारी के दौरान मुंबई और दिल्ली में था। तब सुराग लगा था कि हरियाणा के एक कद्दावर कांग्रेस नेता ने अपने फ्लैट में अशरफ को पनाह दी थी। एसटीएफ ने उमर की तलाश में इस पहलू पर भी काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने में उमर पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। एसटीएफ सीओ नवेन्दु सिंह का कहना है कि उमर की तलाश में टीमें लगी हैं। कई माध्यमों से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)