आजमगढ़: कार दुर्घटना में विश्व हिदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, December 21, 2021
0
घायल अन्य कार सवार सभी उनके पदाधिकारी आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा के पास मंगलवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में कार सवार विश्व हिदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई थी। सिधारी अंतर्गत पश्चिम कस्बा निवासी विश्व हिदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (58) प्लाईबुड के कारोबारी थे। सोमवार की रात कार से अपने पदाधिकारियों महामंत्री विष्णुकांत, विजय सोनकर, महावीर और दो अन्य के साथ मेंहनगर गए हुए थे। रात को वहीं रुके तो भोर में सभी कार से घर लौट रहे थे। उनकी कार छतवारा के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खंभे जा टकराई। कार सवार सभी घायलों को लोगों ने पुलिस की मदद से पहले बाहर निकाला फिर आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लेकर भागे। ओमप्रकाश की रास्ते में ही मौत हो गई। आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर एके शाह ने अस्पताल में मृत्यु की पुष्टि की। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री के पिता थे।