हार्टअटैक आने से प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज आजमगढ़, 15 दिसंबर । समाजसेवी और प्रगतिशील समाज पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव बाबूजी का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । समाचार के अनुसार सठियांव विकास खंड के रावतमऊ गांव के निवासी लालचंद यादव बाबूजी 2 दिन पहले हार्ट अटैक से ग्रस्त होने पर नरौली स्थित रमा हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे, आज सुबह हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया । लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया । लालचंद यादव के निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रसपा के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव, जिला महासचिव आनंद कुमार उपाध्याय, जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव, हर्षवर्धन अग्रवाल, जयप्रकाश यादव, कैलाश यादव, लल्लन तिवारी, संजय सिंह, मनीष यादव, सीताराम यादव, डा0 राजेन्द्र यादव, शाने आलम बेग, वसीम सिद्दीकी, ओमप्रकाश यादव एवं रामदरस यादव सहित तमाम लोगों ने लालचंद यादव के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।