आजमगढ़: शहर क्षेत्र में अलाव का सपना दिखा रही नगर पालिका
By -Youth India Times
Monday, December 27, 2021
0
संसाधन जुटाकर लोग जला रहे अलाव रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सर्दी के इस मौसम में आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में चिन्हित किए गए स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियां तो उपलब्ध करा रहा है लेकिन अलाव जलाने के लिए संसाधन उपलब्ध ना होने से लकड़ियां रात में गायब हो जा रही हैं कहीं-कहीं लोग किसी तरह लकड़ियों को जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन देर रात में भूख मिटाने के लिए मजदूरी का काम करने वाले रिक्शा चालक या बोझ ढोने वाले मजदूर अलाव के अभाव में ठिठुरते नजर आ रहे हैं सुनने में आता है कि रात में अलार्म एवं रैन बसेरा का निरीक्षण करने अधिकारी भ्रमण पर निकलते है लेकिन शायद उन्हें शहर के मुख्य चौराहों पर नगर पालिका द्वारा रखे गए लकड़ियों के ढेर पर नजर नहीं पड़ती कहीं-कहीं स्थानीय लोगों की मदद से अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है हालांकि लकड़ी की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा ही किया जा रहा है लेकिन उन्हें जलाने वाला कोई नहीं सच्चाई देख रही हो तो रात 9.00 बजे के बाद जब बाजार में सन्नाटा छा जाता है तो जलते अलाव की सच्चाई जानने की जरूरत है गरीब व मजदूरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है बदन की तपिश बरकरार रखने के लिए मजदूर रात में सड़क के किनारे फेंके गए कूड़े कचरे से अलाव जलाने को विवश हैं ऐसे में जिला प्रशासन को अलाव जलाने के लिए किसी संवेदनशील कर्मचारी की नियुक्ति करनी चाहिए ऐसा शहर के लोगों का कहना है।