आजमगढ़: हाकी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए जनपद के दो खिलाड़ियों का चयन
By -
Thursday, December 02, 2021
0
आजमगढ़। जिले के दो हाकी खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाले सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। शिब्ली नेशनल कालेज के हाकी कोच व जिला हाकी संघ के सचिव मो. अशद खान ने बताया कि हाकी खिलाड़ी शिवानन्द मौर्य पुत्र स्व. रामफेर मौर्य लेडूवा और अंगद मौर्य पुत्र शिवचंद मौर्य दूधनारा का चयन असम स्टेट से ट्रायल खेलने के बाद पुणे (महाराष्ट्र) में 11 से 20 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों हाकी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए पुणे जायेंगे।
Tags: