आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर में वांछित आरोपी
By -Youth India Times
Friday, December 10, 20210 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय कस्बे के पठानटोला मोहल्ले में दबिश देकर गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को धर दबोचा। सरायमीर थानाप्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार सरायमीर कस्बे के पठानटोला मोहल्ला निवासी दानिश पुत्र इकबाल अहमद को जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया था। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने घर पर मौजूद है और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध हत्याप्रयास, गोवध अधिनियम व आयुध अधिनियम के मुकदमे पंजीकृत बताए गए हैं।