माफिया राकेश यादव का मकान और साथी की गाड़ी जब्त
By -
Monday, December 27, 2021
0
गोरखपुर। गोरखपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल माफिया राकेश यादव और उसके साथी दिनेश यादव की सम्पत्ति रविवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब्त कर ली। राकेश के झुंगिया स्थित मकान के दो कमरों को सील किया गया है तो वहीं दिनेश का ऑटो भी टीम ने जब्त किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अपराध के पैसे से यह सम्पत्ति बनाई है। हालांकि राकेश और उसके परिवार के नाम की कुछ गाड़ियों को भी पहले जब्ती के दायरे में रखा गया था पर अभी उस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। राकेश यादव देवरिया जेल में बंद है।
Tags: