आजमगढ़: घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर कलीचाबाद गांव में गुरुवार की रात मनबढ़ों ने एक युवक को गोली मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल में भर्ती कराए। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवनाथपुर ग्राम सभा के इस्माइलपुर कलीचाबाद में स्वर्गीय रमायन यादव का परिवार रहता है। गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसके दरवाजे पर पहुंचे और मंगेश यादव (23) पुत्र स्वर्गीय रमायन यादव बुलाकर को गोली मार दी। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया। जहां से डाक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मंगेश यादव तीन भाइयों दिलीप यादव, अरुण उर्फ मुलायम के बाद तीसरे नंबर का है। विगत लगभग एक साल से पड़ोस के ही एक व्यक्ति से उसका झगड़ा चल रहा है। एक साल पूर्व थाने पर उक्त दोनों के बीच सुलह समझौता भी हुआ था। तीन-चार दिन पूर्व पड़ोसी गांव के युवक ने मंगेश के भाई अरुण उर्फ मुलायम से निहोरगंज बाजार के पास मारपीट हुई थी। जिसमें उसका हाथ फैक्चर हो गया था, लेकिन गुरुवार की रात उक्त दबंगों ने घर पर चढ़कर मंगेश को गोली मारी जो उसके बाएं तरफ पेट के ऊपर लगी है। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है। कोतवाल देवगांव चंद्रमौली पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)