रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के बघावर गांव में दबिश देकर दहेज हत्या के मामले में आरोपित मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढ़कौशिक ग्राम निवासी शंकर राम पुत्र कन्हई ने बीते 26 नवंबर को रौनापार थाने में दहेज की मांग को लेकर पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे पर लटका देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया। इस मामले में मृतका के पति जितेंद्र, ननद रंजना एवं सास मुकुली देवी पत्नी स्व० रामजीत निवासी ग्राम बघावर थाना रौनापार को आरोपित किया गया था। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक श्यामलाल पाल व उनकी टीम ने शनिवार की सुबह बघावर गांव में आरोपियों के यहां दबिश देकर घर पर मौजूद मृतका की सास मुकुली देवी एवं ननद रंजना को गिरफ्तार कर लिया।