आजमगढ़ के एडिशनल एसपी सहित तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला
By -Youth India Times
Wednesday, December 29, 2021
0
आजमगढ़। जिले में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक समेत तीन आईपीएस के तबादले कर दिए गए हैं। आजमगढ़ में अभी किसी को सहायक पुलिस अधीक्षक को नहीं भेजा गया है। शासन स्तर से वर्ष 2017 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें आजमगढ़ जिले में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद में तैनाती की गई है वहीं मुरादाबाद में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। आगरा में सहायक पुलिस आयुक्त लाखन सिंह यादव को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।