आजमगढ़: हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के बुढ़नपुर स्थित कमला सिंह के आवास पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि हरीश तिवारी थे।
जयंती पर सम्बोधित करते हुए हरीश तिवारी ने कहा पंडित अटल बिहारी वाजपेई हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्हों ने कहा कि आज भारत की राजनीति उनके पद चिन्हों पर चलकर भारत में नहीं बल्कि विश्व की राजनीति कर रहा है। अटल जी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे ,उन्हों ने रास्ट्रवादी से बड़ा कुछ नहीं माना।
भाजपा नेता चंडी प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे, अटल जी को शब्दों से नहीं बाधा जा सकता है। अटल जी तो हमारे बीच नहीं, भाजपा उन्ही के पदचिन्हों पर चल कर निरंतर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से चंडी प्रताप सिंह, कमला सिंह, रमाशंकर सिंह, अमर नाथ, रामनवमी मौर्या, जंग बहादुर, उमेन्द्र मिस्र, रामप्रीत सोनकर, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)