रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान बैठौली पेट्रोल पंप के समीप एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने सहयोगी के साथ बैठौली पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने असलहाधारी एक युवक को दबोच लिया। उसके कब्जे से .32 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया राहुल उर्फ बलवंत यादव पुत्र गुलाब यादव गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना अंतर्गत बुलाकी चक जितवापुर का मूल निवासी है और वह महाराजगंज थाना क्षेत्र के हथियागढ़ गांव में अस्थाई रूप से रह कर गंभीर अपराधों को अंजाम देता है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कुछ समय पूर्व गैंगस्टर व लूट के मामले में जेल से जमानत पर छूटा है।