आजमगढ़: ट्रेन से कटकर वृद्ध मजदूर की मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सराय गांव मे बुधवार को प्रातः काल लगभग 6 बजे ट्रेन से कटा शव रेल ट्रैक पर पडा पाया गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया।
जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिन्दवल जयराजपुर ग्राम निवासी श्यामदेव राजभर 62 वर्ष पुत्र अवधू राजभर बचपन से ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव मे अपनी बुआ के घर पर रहते थे। यहा पर रहकर मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते थे। बता दे कि मंगलवार को रोज की तरह मजदूरी पर काम करने घर से निकले थे। घर वापस नही लौटे। अगले दिन जब गांव के लोग सुबह टहलने निकले तो गांव से होकर गुजरे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटा हुआ शव देखा। यह खबर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की पहचान श्यामदेव राजभर के रूप मे की गई। ग्रामीण फोन कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज सठियांव शंकर यादव मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक अविवाहित था। मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)