योगी अनुपयोगी...अखिलेश के बयान का मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया समर्थन
By -
Tuesday, December 21, 2021
0
मऊ। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को अनुपयोगी कहना समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिहाज से बिल्कुल दुरुस्त है क्योंकि योगी ने अखिलेश के नवरत्न मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खां को जेल में डाल दिया। मऊ के घोसी में जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधान ने कहा कि अखिलेश जी योगी जी को अनुपयोगी कहते हैं, सही बात है योगी जी अखिलेश जी के लिए अनुपयोगी ही हैं क्योंकि उन्होंने गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को जेल में डाल दिया, वे इसलिए अनुपयोगी हैं क्योंकि उन्होंने गरीबों की जमीन और नौकरी हड़पने वाले आजम खां को जेल में डाल दिया। बिचौलिए और गुंडे, अपराधी जेल में हैं और यही सब अखिलेश जी के नवरत्न थे, इसलिए योगी जी अखिलेश जी के लिए अनुपयोगी हैं। उन्होने कहा कि योगी गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं क्योंकि उन्होंने उनके हित के लिए काम किया, उनके अधिकारों के लिए काम किया। प्रधान ने कहा कि पहले की सरकार चंद लोगों की थी, उसे बिचौलिए पसंद थे, उसे दहशतगर्द पसंद थे, उसे गुंडे और माफिया पसंद थे। हमारी डबल इंजन की सरकार के केंद्र में इनमें से कोई नहीं है।
Tags: