आजमगढ़: लालजीत क्रान्तिकारी ने दुर्वासा धाम पर किया गंगाजल का छिड़काव, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Wednesday, December 01, 2021
0
कहा-भाजपा के लोगों ने भगवान महर्षि दुर्वासा ऋषि आश्रम को किया अपवित्र जहां-जहां होगी भाजपा की रैली वहां करेंगे गंगाजल का छिड़काव-लालजीत क्रान्तिकारी
आजमगढ़। आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रान्तिकारी के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने भगवान महर्षि दुर्वासा धाम पर गंगाजल का छिड़काव किया। इस बावत लालजीत क्रान्तिकारी ने बताया कि कल 30 नवम्बर को भाजपा के लोगों ने रैली कर इस पवित्र धाम को अपवित्र कर दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब जहां-जहां रैली की जायेगी, वहां गंगाजल का छिड़काव किया जायेगा। इस दौरान अमित यादव, राहुल गिरि, कृष्णा चतुर्वेदी, राहु गिरि, प्रिस यादव, अभिषेक, विकास राजभर, अंकुर, अमरनाथ यादव, बन्टी यादव उपस्थित रहे।