रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीटोला मुहल्ला स्थित लालडिग्गी बंधे के समीप सरपत के झुरमुट से तीन दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शहर के जालंधरी मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय गुफरानुल हक परिवार की आजीविका चलाने के लिए खाद्य तेल का व्यवसाय करता था। बताते हैं कि बीते 9 दिसंबर की शाम वह अपनी टीवीएस बाइक लेकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोग अपने स्तर से उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार को उसकी बाइक लालडिग्गी स्थित देशी शराब दुकान के समीप पुलिस ने लावारिस हाल में बरामद किया। जानकारी पाकर युवक के परिजन सोमवार को एक बार फिर अपने स्तर से उसकी तलाश में जुटे। शराब ठेके के पास परिजनों को जानकारी मिली कि तीन दिन पूर्व उस क्षेत्र में स्थित शौचालय जा रही महिला के साथ छेड़छाड़ होने पर उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके से भाग रहे अनजान युवक का पीछा किये। जान बचाने की गरज से वह युवक शराब दुकान के सामने स्थित सरपत के झुरमुटों से घिरी दलदली क्षेत्र की ओर भागा और फिर गुम हो गया। इसके बाद युवक के परिजन आशंकावश जेसीबी की मदद से उक्त दलदली क्षेत्र में तलाश शुरू की और शाम को गुफरानुल का शव बरामद कर लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के लोग मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं, इसके लिए उनका प्रयास जारी है।