आजमगढ़: सीएम के जनपद आगमन को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा ने की बैठक

Youth India Times
By -
0

सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही लक्ष्य-कुंवर जमशेद खान
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मे आज अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज कुंवर जमशेद खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन हमारे जिले के लालगंज में हो रहा है और हमने अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना और मुख्यमंत्री आ रहे हैं, जितने भी विकास उन्होंने किए है वह सब जनता को दिखाने का काम करेंगे, चाहे वह विश्वविद्यालय हो चाहे, उज्जवला योजना हो चाहे सरकार की जितनी भी योजनाएं हो जनता तक पहुंचाने का ही लक्ष्य है।
कुंवर जमशेद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है जनता को गुमराह करने का तो वह हमारी सरकार पर गलत इल्जाम लगाने का कार्य कर रही है। एम आई एम पार्टी के सवालों पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक पार्टी कोई भी राष्ट्रीय पार्टी की बी टीम नहीं हो सकती। समर्थन मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदिद शेख ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन पर विपक्ष को हम दिखा देंगे कि हमारे मुख्यमंत्री जी महीने में 3 बार दौरा कर चुके हैं आजमगढ़ का और अखिलेश यादव जीतने के बाद 5 साल से पहले कभी नजर नहीं आये। इस मौके पर लालगंज अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवर जमशेद खांन, मण्डल अध्यक्ष मोहम्मदपुर अदनान खान, शारिक खान आजमी, आदिद शेख, इमरान खान, सुशील मौर्या, राजकुमार मौर्या, मदन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)