परिसर का भ्रमण का किया निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने सोमवार को अहरौला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा सर्वप्रथम सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खडे़ वाहनों को व्यवस्थित करने तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों/रिकार्डों को व्यवस्थित करने के साथ ही उन्होंने मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला हेल्प हेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ बूढ़नपुर गोपालस्वरूप बाजपेयी, थानाप्रभारी अहरौला व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।