आजमगढ़: आपरेशन के बाद मरीज की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के सबा अस्पताल में भर्ती रोगी आपरेशन करने के 24 घन्टे बाद शनिवार को सांय 6बजे दम तोड़ दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के अनुसार मिली जानकारी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रसूल ब्यौहार निवासी अरविंद कुमार (30)वर्ष पुत्र मुन्नेलाल का आपरेशन सबा अस्पताल में शुक्रवार को सांय 5.10मिनट पर किया गया। अगले दिन शनिवार को पेट काफी फुल गया दर्द परेशान मरीज डाक्टर को अपनी पीड़ा के बारे में जानकारी दी तो पुनः शनिवार को उसकी सोनोग्राफी कराई गई। सोनोग्राफी की रिपोट आने के बाद चिकित्सक ने बताया कि पेट में ब्लैड हो जाने से उसका निधन हो गया। इस सम्बन्ध में अस्पताल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और अनबन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग धरना प्रदर्शन करने वालों में जितेन्द्र, सन्तोष कुमार, गुलाबचंद, अनिल कुमार ग्राम प्रधान पति लक्ष्मी कुमार सहित दर्जन भर से अधिक लोगों का शामिल हैं। ग्रामीण समाचार लिखे जाने तक अस्पताल धरना प्रदर्शन कर रहे थे। किसी अधिकारी के आने के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त करने के बारे में कह रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)