आजमगढ़: बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर ही शोषण, अत्याचार का खात्मा संभव-रामजग
By -Youth India Times
Monday, December 06, 20211 minute read
0
परिनिर्वाण दिवस 14 लोगों ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन आजमगढ़। सपा कार्यालय में बाबा साहेब को परिनिर्वाण दिवस पर नमन करते हुए पूर्व विधायक रामजग ने कहा कि शोषण, अत्याचार का खात्मा बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर ही किया जा सकता है। बाबा साहब को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए अजीत कुमार राव ने बाबा साहब को पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों का मसीहा करार दिया। रागिनी सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा वर्तमान समय में ज्यादा प्रासंगिक है।
पूर्व मंत्री विद्या चौधरी ने कहा कि डा. आंबेडकर ने समता मूलक समाज की कल्पना की थी। अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, जिपं अध्यक्ष विजय यादव, कमलेश आर्य, सुनीता सिंह, जगदीश प्रसाद, दुर्गविजय यादव, अजीत कुमार राव आदि मौजूद थे। इस अवसर कमलेश सोनकर के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अंगद सोनकर, छोटू सोनकर, विनोद सोनकर, सोनू सोनकर, रामचंदर, कुंदन, मनोज, मोनू, दीपू सोनकर, राकेश, संतोष, बृजेश सोनकर, दीपक सागर गौतम और मनीष सोनकर ने सपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।