रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय व अहरौला थाने की पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। रानी की सराय थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर रुदरी गांव स्थित अंडरपास के समीप एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राम अवध पुत्र स्व० दिलराम यादव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर काशीनाथ गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह भ्रमण के दौरान बैदौली मोड़ के पास एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया असलहाधारी सरफुद्दीन पुत्र मोहम्मद शमीम गोरखपुर जिले के गगहा थाना अंतर्गत बड़गो गांव का निवासी बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।