आजमगढ़: अबदुस्सलाम मुबारकपुर से बसपा प्रत्याशी घोषित
By -Youth India Times
Thursday, December 30, 2021
0
मुबारकपुर विधान सभा के सठियांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर किया गया भव्य स्वागत आजमगढ़। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के सठियांव पूर्वांचल एक्सप्रेस पर बृहस्पतिवार को दिन मे एक बजे लखनऊ से बसपा से टिकट मिलने के बाद वापस लौटते ही मुबारकपुर मे पूर्व विधायक अबदुस्सलाम का समर्थको ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ फूल मालाओ से शानदार स्वागत किया। मुबारकपुर विधान सभा के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी पूर्व विधायक अबदुस्सलाम बसपा से टिकट मिलने के बाद वापस लौटते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सठियांव पहुंचने पर समर्थको ने फूल माला से गर्मजोशी के साथ भब्य स्वागत किया। मुबारकपुर विधान सभा से अबदुस्सलाम जनता दल के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक रहे। मुबारकपुर विधान सभा से पूर्व विधायक अब्दुस्सलाम कोआगामी विधान सभा चुनाव 2022मे बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना चुनाव मैदान मे उतारा है। बसपा विधायक प्रत्याशी बन कर लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस से मुबारकपुर लौटने पर सठियांव मे समर्थको ने उनका शानदार स्वागत किया। बता दे कि बसपा से टिकट मिल जाने की ख़बरज पाकर बसपा कार्यकर्ताओ मे हर्ष ब्याप्त है। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण सैकड़ो की संख्या मे पहुंच कर अपने नेता के आगमन पर स्वागत किया।यहा से पूर्व विधायक अब्दुस्सलाम अपने समर्थको के साथ अलजामियतुल अशरफिया (अरबी यूनिवर्सिटीज) मुबारकपुर के परिसर मे पहुंच कर हुजूर हाफिज ए मिल्लत की मजार पर चादरपोशी की। टिकट के बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के साथ बैठक हुई उन्होने कहा कि यह पहला टिकट है जो मै गरीब को दे रही हू। आगे उन्होंने यह भी कहा कि तीस साल से संघर्ष कर रहा हू जब मै विधायक नही था तब से मुबारकपुर जनता की सेवा मे लगा था जिसका आज प्यार देखने को मिल रहा है। इस अक्सर पर मुख्य रूप से हाजी जमाल अहमद प्रधान, मोहम्मद नसीम, ऐनुलहक, मोहम्मद शहजाद, इसरार अहमद, अबू हासिम लोहरा, मोहम्मद मोहसिन, सहित तमाम लोग मौजूद थे।